IMD Weather Update: There will be heavy rain in these states including MP-Chhattisgarh today...seeIMD Weather Update
Spread the love

नई दिल्ली, 22 सितंबर। IMD Weather Update : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, आज बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश होने की संभावना है।

विभाग के मुताबिक, आज और कल मध्य प्रदेश (MP), विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही, बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है। IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 23 सितंबर को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज से 25 सितंबर के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल के साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है।

IMD के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत में 22 से 24 सितंबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर और नगालैंड में हल्की/ मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है।

आज केरल, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही, आज पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी हल्की मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना (IMD Weather Update) जताई गई है।