खंडवा, 3 फ़रवरी| Incident Will Shake The Soul : मध्य प्रदेश के खंडवा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के सिर्रा गांव में एक मजदूर गुस्से से इतना आगबबूला हो गया कि उसने अपने मालिक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में मालिक का पैर कट गया और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
क्या है पूरा मामला?
मजदूर ने मालिक के पैर और सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया। मजदूर के हमले में मालिक का पैर कट गया। जिसके बाद परिजन कटा हुआ पैर लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। गंभीर अवस्था में युवक को खंडवा से इंदौर रेफर किया गया। ये मामला देशगांव थाना चौकी का है।
मजदूर की पहचान जीवन के रूप में हुई है, वहीं खेत मालिक का नाम रामकृष्ण है। मजदूर जीवन के हमले में मालिक रामकृष्ण का पैर कट (Incident Will Shake The Soul)गया। हमले के बाद जीवन मौके से भाग गया और रामकृष्ण मौके पर तड़पता रहा। इसके बाद घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और रामकृष्ण को कटे हुए पैर के साथ जिला अस्पताल लाए।
जिला अस्पताल ने रामकृष्ण को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मजदूर ने मालिक पर कुल्हाड़ी से कई हमले किए हैं। ये हमला क्यों किया गया, अभी उसकी वजह सामने नहीं आई है। पुलिस सभी एंगल से इसकी जांच कर रही (Incident Will Shake The Soul)है। फिलहाल आरोपी मजदूर फरार है और उसे ढूंढने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
इंदौर से भी आई थी एक खौफनाक घटना
इससे पहले इंदौर जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई थी। यहां एक शख्स ने एमबीए की एक छात्रा का गला रेतकर उसकी हत्या का प्रयास किया था। वहीं पुलिस ने इस मामले में 23 वर्षीय व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी थी।
बताया जा रहा था कि आरोपी, युवती को तीन साल से परेशान कर रहा था। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद आधे दिन तक बाजार में दुकानों को बंद रखा गया (Incident Will Shake The Soul)था।
अमन शेख (23) ने गुरुवार दोपहर को एमबीए की एक छात्रा के गले पर चाकू से हमला किया था। हालांकि इलाज के बाद छात्रा की हालत खतरे से बाहर है। डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया था कि आरोपी अमन शेख को छात्रा की हत्या का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।