रायपुर, 12 फरवरी। Income Tax Raid : छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स विभाग ने एक बार फिर दबिश दी है। छत्तीसगढ़ में एम्बुलेंस सेवा चलाने वाली एक कंपनी के कार्यालय और अन्य ठिकानों पर छापे मारे गए।
जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के अवंती विहार स्थित ऑफिस में इनकम टैक्स के विभाग के अधिकारी पहुंचे हुए हैं। जांच टीम में 8 से 10 अधिकारी शामिल है। टैक्स में गड़बड़ी को लेकर मिली शिकायत के बाद इनकम टैक्स की टीम ने यहां दबिश दी है। फिलहाल जांच जारी है।