IND Vs AUS ICC FINAL: Australia won the toss, decided to bowl firstIND Vs AUS ICC FINAL
Spread the love

नई दिल्ली, 19 नवबंर। IND Vs AUS ICC FINAL : 2019 के सेमीफाइनल के हार का हिसाब बराबर किया। अब बारी है 2003 के फाइनल में मिली शिकस्त का बदला लेने की। 20 साल बाद एक बार फिर खिताबी जंग के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। इस बार कहानी 2003 से अलग है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में गजब का खेल रही है। जो भी उनके सामना आ रहा है। उसे रौंदते हुए आगे बढ़ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने भी शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद वापसी की है। अब जीत के रथ पर सवार दोनों ही टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से भी ज्यादा दर्शकों के सामने चैंपियन का ताज अपने सर सजाने के लिए पूरी जान लगाने को तैयार हैं।

आज चौथी बार फाइनल खेलेगा भारत

भारतीय टीम ने अभी तक 4 बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है। इसमें भारत ने दो बार विश्व चैंपियन बना है और एक बार फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम साल 1983 में पहली बार फाइनल में पहुंची थी और उसने वेस्‍टइंडीज को करारी शिकस्त देकर पहली बार खिताब जीता था। इसके बाद 2003 में भारत दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचा, लेकिन सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली थी। इसके बाद साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत ने तीसरी बार फाइनल में प्रवेश किया और श्रीलंका को शिकस्त देकर 28 साल बाद विश्व चैंपियन बना था।

वनडे विश्व कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्व कप में 13 बार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। जिसमें कंगारू का पलड़ा भारी है। उसने 8 मैचों में जीत दर्ज की है।

तारीखविजेताअंतर
13 जून 1983ऑस्ट्रेलिया162 रन
20 जून 1983भारत118 रन
9 अक्टूबर 1987ऑस्ट्रेलिया1 रन
22 अक्टूबर 1987भारत56 रन
1 मार्च 1992ऑस्ट्रेलिया1 रन
27 फरवरी 1996ऑस्ट्रेलिया16 रन
4 जून 1999ऑस्ट्रेलिया77 रन
15 फरवरी 2003ऑस्ट्रेलिया9 विकेट
23 मार्च 2003ऑस्ट्रेलिया125 रन
24 मार्च 2011भारत5 विकेट
26 मार्च 2015ऑस्ट्रेलिया95 रन
9 जून 2019भारत36 रन
8 अक्टूबर 2023भारत6 विकेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया

ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जॉश हेजलवुड।

रन मशीन किंग कोहली को रोकना मुश्किल

अपने 50वें शतक के अलावा विराट कोहली एक विश्व कप में 8 बार पचास से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। शुरुआती 4 मैचों में बाहर बैठने वाले मोहम्मद शमी ने अगले 6 मैच में तीन बार पांच विकेट झटकाए। ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 विश्व कप में लगातार 11 मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। टीम इंडिया भी इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक जीत दूर है।

डेविड वॉर्नर का बल्ला चला तो मुश्किल में आएंगे भारतीय गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया को अगर भारत को टक्कर देनी है, तो डेविड वॉर्नर को अपना खेल दिखाना होगा। इस बल्लेबाज के नाम मौजूदा विश्व कप में 500 से ज्यादा रन दर्ज है। साथ ही दो वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को पटरी पर उतारने का जिम्मा उनके कंधों पर होगा।

मोहम्मद शमी की रफ्तार से ऑस्ट्रेलिया को रहेगा डर

हार्दिक पंड्या की चोट ने टीम इंडिया के संतुलन को बिगाड़ दिया। ऐसा लगा की टीम के लिए बड़ा झटका होगा, लेकिन हुआ इसका विपरीत। पंड्या की चोट ने शमी की प्लेइंग 11 में एंट्री करवा दी। उन्होंने आते ही सटीक गेंदबाजी से गदर मचा दिया। हर मैच में 4 या 5 विकेट चटकाने से उनका दिल नहीं भरा तो सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के 7 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

ऑस्ट्रेलिया टीम का एक्स फैक्टर

ऑस्ट्रेलिया को बड़े मंच पर हराना मुश्किल है। डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड टीम को तेज शुरुआत दे रहे हैं। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों को बेहतर क्रिकेट खेलना होगा। सेमीफाइनल में उनके तेज गेंदबाजों ने अपना असली रंग दिखा दिया। एडम जम्पा ने इस पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को चखमा दिया है।

भारतीय टीम का एक्स फैक्टर

भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जो भी गेंदबाज उनके सामने आ रहा है। उसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जहां शतक जड़ रहे हैं। वहीं, रोहित शर्मा अपने तेवर से विरोधी गेंदबाजों के मन में खौफ पैदा कर रहे हैं। इसके बाद मोहम्मद शमी आग उगलती गेंदों से बल्लेबाजों को झुलसा रहे हैं।