IND vs NZ: Semi-final battle between India and New Zealand, see head to head record, who is heavier?IND vs NZ
Spread the love

नई दिल्ली, 14 नवंबर। IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्वकप का पहला सेमीफाइनल का मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत विश्वकप के खिताब से केवल 2 कदम ही दूर है. हालांकि, भारत के सामने न्यूजीलैंड एक बड़ा चैलेंज है, जिसके सामने विश्वकप में भारत के आकड़े फैंस को डराने वाले हैं. दोनों टीमों में से जो इस मुकाबले को जीतेगा उसे फाइनल की टिकट मिलेगी और हार वाली टीम को निराशा का सामना करना पड़ेगा. इतना ही नहीं भारत के 3 तूफानी खिलाड़ियों का आकड़ा न्यूजीलैंड के सामने सेमीफाइनल में कुछ खास नहीं है, जिनमें रोहित, कोहली और राहुल का नाम शामिल है.

विश्वकप में हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अभी तक 10 मैच खेले गए हैं. इसमें से न्यूजीलैंड की टीम ने 5 और भारत ने 4 मैचों में जीत हासिल की है. इस साल भी लीग स्टेज में दोनों टीमें सामने-सामने आईं थीं. इस बार भारतीय खिलाड़ी कीवी टीम को हराने में कामयाब रहे थे.

न्यूजीलैंड के सामने भारत के डरवाने आकड़े

आईसीसी के नॉकआउट मैचों में भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 बार भिड़ंत हुई है. तीनों मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमें साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थी. जहां भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का मुकाबला कोई भूला नहीं है. वहां धोनी का एक रन आउट पूरे मैच को बदल देता है और भारत को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भी इन दोनों टीमों के बीच ही हुआ था, इस मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

ये तीनों खिलाड़ी रहे थे फेल

इस विश्वकप में रोहित शर्मा , विराट कोहली और केएल राहुल का बल्ला जमकर बोल रहा है. लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में तीनों खिलाड़ियों के आकड़े डराने वाले हैं. तीनों खिलाड़ी पूरी तरह फेल साबित हुए हैं. विराट कोहली ने 3 मैच में 3.66 की औसत से 11 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 2 मैच में 17.50 की औसत से 35 रन. वहीं केएल राहुल ने 1 मैच में 1 की औसत से 1 रन बनाए हैं. इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा किसी भी उपरी क्रम के बल्लेबाज के पास सेमीफाइनल खेलने का अनुभव नहीं है. ऐसे में इन पर पूरा दारोमदार है. हालांकि, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के सामने अच्छा रहा है. जडेजा ने एक हाफ सेंचुरी भी जमाया है.

2023 विश्वकप में भारत के टॉप स्कोरर

विराट कोहली – 594 रन
रोहित शर्मा – 503 रन
श्रेयस अय्यर – 421 रन
केएल राहुल – 347 रन
शुभमन गिल – 270 रन

वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड की टीम

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर.

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और विल यंग