अहमदाबाद, 14 अक्टूबर। IND vs PAK : विश्व कप में पाकिस्तान को आठवीं बार भारत के खिलाफ हार मिली। टीम इंडिया ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए मैन इन ग्रीन को 7 विकेट से हराया।
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। पाक टीम ने टीम इंडिया को 192 रन का लक्ष्य दिया है। मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक,कुलदीप और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने अर्धशतक जड़ा। यह वनडे में भारत के खिलाफ उनकी पहली फिफ्टी थी। रिजवाम 49 रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले मोहम्मद रिजवान अर्धशतक से चूक गए। वह 49 रन पर आउट हुए। इमाम-उल-हक ने 36, अब्दुल्ला शफीक ने 20 और हसन अली ने 12 रन बनाए। शाहीन अफरीदी 2 रन बनाकर नाबाद रहे।