Spread the love

नई दिल्ली, 24 फ़रवरी| IND VS PAK Match Girl Video : IND VS PAK मैच में पाकिस्तान को मिली हार की वजह से वहां के लोगों का दिल टूट गया। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए जिसमें पाकिस्तान की हार पर वहां की पब्लिक को निराश होते हुए देखा गया।

इस मैच में मिले हार के बाद तो लोगों ने कहा कि उन्हें अब पाकिस्तानी टीम से उम्मीद करना ही छोड़ दिया है। आखिर कब तक वे अपना सब कुछ लुटा कर पाकिस्तान की टीम को सपोर्ट करेंगे। आखिर में जब उन्हें हार का ही सामना करना पड़ रहा है।

पाकिस्तान की हार से निराश हुई लड़की

ऐसी ही एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह चैंपियंस ट्रॉफी में हुई पाकिस्तान की हार से बेहद ही खफा है। इस खूबसूरत लड़की का दिल पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने तोड़ डाला (IND VS PAK Match Girl Video)है। पाकिस्तानी टीम की हार से दुखी इस लड़की ने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि, “ये हमारी टीम के साथ क्या मसला है, मुझे यह बात नहीं समझ में आती है।

इन मैचेज़ के बाद इतने लोगों की मेंटल हेल्थ खराब हो जाती है। लोग दिल के मरीज हैं, थोड़ा रहम करो उनपे। अच्छा खेल लिया करो। बैटिंग अच्छी कर लो, फिल्डिंग अच्छी कर लो, प्रैक्टिस करो। क्यों बार-बार आपलोग हमें इस तरह से निराश करते हो। हमारा दिल है आपलोगों के साथ, ऐसा मत किया करो।”

लड़की का उदास चेहरा देख लोगों का दिल पिघला

वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम काशफ अली है। जो पाकिस्तान की रहने वाली है और वह एक कंटेंट क्रिएटर है। वीडियो में लड़की की निराशा साफतौर पर देखी जा सकती है। फिलहाल लड़की का यह वीडियो सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देख लोगों को भी इस खूबसूरत लड़की पर दया आ गई।

लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा इतने सुंदर चेहरे पर उदासी क्या अच्छी लगती है। विराट कोहली को ऐसा नहीं करना चाहिए था। रुला दिया बेचारी (IND VS PAK Match Girl Video)को। लड़की के इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Prof_Cheems नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 4 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 12 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है।