IND vs SA T-20 Series: Men in Blue will enter with the intention of winning the series, this could be the possible playing elevenIND vs SA T-20 Series
Spread the love

Johannesburg : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों चार मैचों की टी-20 सीरीज (IND vs SA T-20 Series) खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इस वक्त टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। अब दोनों टीमें शुक्रवार 15 नवंबर को चौथे मुकाबले के लिए जोहांसबर्ग में आमने-सामने होंगी।

बता दें, सीरीज के पहले मैच में भारत ने 61 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। लेकिन दूसरे मैच में उन्हें 3 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 11 रनों से रोमांचक जीत हासिल की थी। अब भारतीय टीम चौथे मुकाबले में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला जोहांसबर्ग के प्रसिद्ध वांडरर्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 8.30 बजे खेला जाएगा। अब अगर इस मैदान के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो, यहां 26 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिनमें 13 बार पहले बल्लेबाजी तो 13 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है।

इस लिहाज से यहां टॉस से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। अब अगर यहां की पिच रिपोर्ट की बात करें तो, इस मैदान पर अच्छा खासा उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को काफी फायदा होगा।

सीरीज के पिछले मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन गेंदबाजी के दौरान अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारतीय बॉलर्स को जमकर धोया। ऐसे में चौथे और आखिरी मैच में फैंस को सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा से टीम की अच्छी शुरुआत की उम्मीदें हैं।

बता दें, पहले मैच में संजू ने तबाही मचा दी थी लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका था। वहीं, अभिषेक पहले दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे लेकिन पिछले मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया था।

सूर्या से कप्तानी पारी की उम्मीदें

इसके अलावा भारतीय क्रिकेट फैंस को कप्तान सूर्यकुमार यादव से भी एक शानदार कप्तानी पारी की उम्मीद है। सीरीज के तीनों मैचों में उनका बल्ला शांत ही दिखा। लेकिन इस मुकाबले में उन्हें टीम के लिए एक तूफानी पारी खेलने की जरूरत है। वहीं, युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का प्रदर्शन भी इस सीरीज में बेहद निराशाजनक रहा था। अब तक वह अपने फिनिशर के रोल को निभाने में नाकाम रहे हैं।

टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान+