सुकमा/रायपुर,15 अगस्त। Independence Day : स्वतंत्रता दिवस से 48 घंटे पहले नक्सलियों ने बुधवार को सुकमा के 16 वर्षीय छात्र की हत्या कर दी। इससे पहले नक्सलियों ने उसके भाई की भी हत्या कर दी थी। मृतक छात्र का नाम सोयम शंकर है और स्कूल ड्रेस में ही उसकी हत्या कर दी गई। एसपी किरण चव्हाण ने हत्या की पुष्टि की है। बीती रात नक्सलियों ने जगरगुंडा थाना क्षेत्र के गांव के पास ही वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस जाँच में जुट गई है।
एक सप्ताह में परिवार में हुई 3 मौत
इससे पहले भी नक्सलियों द्वारा एक ग्रामीण की हत्या की थी। उस घटना में मृतक, शंकर की भाई की हत्या की गई थी। प्रकरण में नक्सलियों क़े विरुद्ध हत्या का अपराध थाना जगरगुंडा में दर्ज कर विवेचना कर रही है। पूर्वर्ती में एक ही परिवार में एक सप्ताह के अंदर ही हत्या की तीन घटनाएं हुई।
पांच दिन पहले बड़े भाई को मार डाला
7 दिन पहले सोयम धुडवा की बहु की मृत्यु हुई थी और दुडवा का बेटा पालनार में अपने चाची के साथ रहता था। अपने भाभी के दाह संस्कार में शामिल होने आया हुआ था। अंतिम संस्कार करके वापस पालनार जाते समय पूर्वर्ती और ठेकलगुड़ा के बीच में दौड़ा-दौड़ाकर सोयम सीताराम को पांच दिन पहले जान से मार दिए। फिर कल शाम 6.30 बजे करीबन सबसे छोटे बेटे सोयम शंकर को पूर्वर्ती ओईपारा में डंडों से पीट-पीटकर नक्सलियों ने मार दिया।
पिता ने भय से छोड़ा गांव
सोयम शंकर दंतेवाड़ा भांगापाल स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। इस तरह के बरबर तरीके से सोयम धुडवा के दोनों जवान बेटों की हत्या कर दी। सोयम धुडवा अपने दोनों बेटों को खोकर नक्सलियों के भय से गांव (Independence Day) छोड़ दिया है।
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि थाना जगरगुंडा के ग्राम पुवर्ती में क्सलियों द्वारा एक ग्रामीण की हत्या की सूचना प्राप्त हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ग्राम पुवर्ती के डब्बा पारा के ग्रामीण सोय्यम शंकर पुत्र धुरवा उम्र लगभग 16 वर्ष की 13 अगस्त की रात 8–9 के दरमयान नक्सलियों द्वारा हत्या की गयी हैं। प्रकरण मे नक्सलियों के विरुद्ध हत्या का अपराध थाना जगरगुंडा में पंजीबद्ध किया जा रहा है। प्रकरण मे विवेचना कार्रवाई जारी है।