Spread the love

नई दिल्ली, 15 अगस्त। Independence Day 2024 Live : देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। पीएम मोदी आज 7.30 बजे देश को संबोधित भी करेंगे, जिसकी थीम ‘विकसित भारत @2047’ रखी गई है। इसका उद्देश्य 2047 में स्वतंत्रता की शताब्दी तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की दिशा में सरकार की कोशिशों को आगे बढ़ाना है।

पीएम मोदी जब झंडा फहराने के लिए प्राचीर की तरफ बढ़ेंगे, तब स्वदेशी 105 एमएम लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। समारोह में करीब 6000 स्पेशल गेस्ट्स को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में खासतौर पर अटल इनोवेशन मिशन जैसी पहलों से जुड़े लोग, मेरा युवा भारत के वॉलंटियर्स, आदिवासी समुदाय के लोग और किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

You missed