रतलाम, 1 मार्च। Independent MLA : मध्य प्रदेश के इकलौते निर्दलीय विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ मेडिकल स्टोर संचालक से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ है। रतलाम जिले के सैलाना थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाले तपन राय ने आरोप लगाया था कि 19 फरवरी को सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने उसको अपने निवास पर बुलाया था और एक करोड़ रुपए की मांग की। साथ ही धमकाते हुए कहा, अगर मांग पूरी नहीं हुई तो बाजना में नहीं रहने दूंगा।
दरअसल, बाजना कस्बे में मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाले तपन राय ने एक वीडियो वायरल किया गया था। आरोप लगाया कि 19 फरवरी को सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने उसको अपने निवास पर बुलाया था और एक करोड़ रुपए की मांग की। साथ ही धमकाते हुए कहा, अगर मांग पूरी नहीं हुई तो बाजना में नहीं रहने दूंगा।
इस संदर्भ में विधायक कमलेश्वर डोडियार का भी बयान सामने आया था। अपनी सफाई में MLA ने (Independent MLA) एक वीडियो जारी करके कहा, सभी आरोप निराधार हैं और स्वयं तपन राय मेरे पास 20 लाख रुपए लेकर आया था। उसने मेरे को बोला था कि मेरे जितने भी अवैध धंधे हैं वह मेडिकल स्टोर की आड़ में आप चलने दीजिए। मैंने उसे मना करके वहां से लौटा दिया था, और कहा था यदि एक करोड़ रुपए भी देगा तो मैं तेरे को अवैध धंधे नहीं करने दूंगा। किसी को भी बाजना क्षेत्र में अवैध धंधे नहीं करने दूंगा। MLA कमलेश्वर का आरोप है, तपन राय मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध धंधे करता है और गर्भपात आदि करवाता है। यही नहीं, अवैध क्लिनिक भी चलवाता है।