नई दिल्ली, 6 फरवरी। INDIA : लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हैट्रिक रोकने की तैयारी में जुटे INDIA गठबंधन को एक और बड़ा झटका लग सकता है। कारण, जयंत चौधरी बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने यूपी में आरएलडी को 4 लोकसभा सीटों का ऑफर दिया है। इसके बाद चर्चाएं तेज हैं कि आरएलडी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन टूट सकता है।
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने जो 4 सीटें आरएलडी को ऑफर की हैं, उनमें कैराना, बागपत, मथुरा और अमरोहा शामिल हैं। वहीं समाजवादी पार्टी चाहती थी कि उसके उम्मीदवार मुजफ्फरनगर, कैराना, बिजनौर लोकसभा सीटों पर आरएलडी के सिंबल पर चुनाव लड़ें। इसके चलते आरएलडी और सपा गठबंधन में टूट के कारण बनते दिख रहे हैं।
क्यों नाखुश हैं जयंत चौधरी
19 जनवरी को एसपी और आरएलडी ने सीटों के बंटवारे पर समझौता किया, जिसमें जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली पार्टी को सात सीटें मिलीं। कई विशेषज्ञ आशंका जता रहे हैं कि जयंत हो सकता है कि चुनावों से पहले बीजेपी से हाथ मिला लें। अगर ऐसा होता है तो फिर यह पश्चिम उत्तर प्रदेश में इंडिया ब्लॉक के लिए बड़ा झटका साबित होगा। हालांकि आरएलडी ने सीट-बंटवारे पर टिप्पणी करने से परहेज किया है। पार्टी नेताओं की मानें तो अगर कांग्रेस और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी के बीच बातचीत असफल रहती है तो वह एसपी का पक्ष लेगी।
पार्टी के नेताओं की मानें तो कांग्रेस और एसपी के बीच जो कुछ भी होता है, उसके बावजूद हम एसपी के साथ अपना गठबंधन (INDIA) जारी रखेंगे। उनकी मानें तो कांग्रेस के साथ जाना पार्टी के लिए नुकसान का सौदा साबित होगा। उनका कहना है कि कांग्रेस के पास राज्य में मतदाता आधार की कमी है। रालोद के नेताओं की मानें तो रालोद को कौन सी सीटें मिलेंगी, इस पर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस वजह से उन नेताओं में कुछ चिंता पैदा हो गई है जो रालोद के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।