नई दिल्ली, 10 जून। India vs Pakistan : भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए टी-20 वर्ल्ड कप मैच को देखने के दुनिया भर के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड दिखे। वहीं भारत-पाकिस्तान के इस हाई वोल्टेज मैच को देखने के लिए कई फैंस ने अपनी जेब से लाखों रुपये खर्च कर दिए। कई फैंस ने लाखों रुपये देकर मैच का टिकट खरीदा। ऐसे में एक मामला पाकिस्तान से सामने आया, जहां एक फैन ने मैच 3,000 अमरीकी डॉलर का टिकट खरीदने के लिए अपना ट्रैक्टर ही बैच दिया, लेकिन फिर पाकिस्तान की हार ने उस फैन को निराश कर दिया।
मैच के बाद इस फैन ने अपना दर्द शेयर किया, इस दौरान उनकी आंखों से आंसू झलकर उठे। एक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम समर्थक ने कहा, “मैंने 3000 डॉलर का टिकट खरीदने के लिए अपना ट्रैक्टर बेच दिया है। जब हमने भारत का स्कोर देखा, तो हमें नहीं लगा कि हम यह गेम हारने वाले हैं। खेल हमारे हाथ में था लेकिन बाबर आज़म के आउट होने के बाद लोग निराश हो गए…मैं आप सभी को बधाई देता हूं।” मैच से निराश रहे फैन की इस घटना से क्रिकेट के प्रति उसकी दीवानगी का पता लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि भारत -पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में हुए मैच में दोनों टीमों के बीट कांटे की टक्कर हुई।
भारत के इस फैन ने खरीदी 3 लाख में मैच टिकट
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचक मैच को देखने के लिए भारत के एक फैन ने पैसों की परवाह किए बगैर एक टिकट को खरीदने के लिए 3 लाख रुपये खर्च कर दिए। इतनी महंगी टिकट लेने के बाद भी फैन काफी खुश नजर आया। इस फैन का नाम वशिष्ठ बताया जा रहा है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, इस वीडियो में वशिष्ठ ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात की, इसके बाद उनका ऑटोग्राफ भी लिया।
वशिष्ठ भारत के तेलंगाना राज्य के हैदाराबाद का से तालुक रखता है। जिसने दो टिकटों को खरीदने के लिए करीब 4000 अमेरिकी डॉलर खर्च किए। वशिष्ठ ने बताया कि उन्हें इतने महंगे टिकट खरीदने का कोई अफसोस नहीं है क्योंकि वे अपने हीरो रोहित शर्मा से मिलने में कामयाब रहे हैं।
भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया
न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए भारत और पाकिस्तान के मैच में भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 6 रन से जीत दिला दी। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 119 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी।