Indian Arms Act : तलवार के साथ आरोपी गिरफ्तार…घर में छिपाकर रखे गए थे अवैध हथियार

Spread the love

चंद्रपुर/आशिष खरोले, 20 जून। Indian Arms Act : चंद्रपुर जिला भद्रावती के पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। 18 जून को भद्रावती पुलिस स्टेशन की अपराध शाखा की टीम भद्रावती के भानगाराम वार्ड में गश्त कर रही थी।

इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि शाहरुख बाबू शेख ने अपने घर में अवैध हथियार छिपाकर रखे हैं। पुलिस टीम ने छापा मारकर जांच की तो लोहे की तलवार मिली। भद्रावती पुलिस ने शाहरुख बाबू शेख को गिरफ्तार कर लिया है और शाहरुख बाबू शेख के खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 425 के तहत मामला दर्ज किया है। भद्रावती पुलिस मामले की जांच कर रही है।