Indian Coast Guard: Indian Coast Guard Chief Rakesh Pal is no more...! He suffered a heart attack on INS AdyarIndian Coast Guard
Spread the love

नई दिल्ली, 18 अगस्त। Indian Coast Guard : भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने चेन्नई में आखिरी सांस ली. जानकारी के मुताबिक राकेश पाल को बेचैनी की शिकायत के बाद दिन में राजीव गांधी जनरल अस्पताल (RGGH) में भर्ती कराया गया था। 

उन्हें गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कुछ नई सुविधाओं का उद्घाटन करने के लिए एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। राकेश पाल को जुलाई 2023 में भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) का 25वां डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया था।

आईएनएस अडयार पर उनके सीने सीने में दर्द हुआ, जब वे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चेन्नई यात्रा की तैयारियों के बारे में अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। उन्हें दोपहर करीब 2.30 बजे राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल (आरजीजीजीएच) में भर्ती कराया गया था।

राकेश पाल भारतीय नौसेना अकादमी के पूर्व छात्र हैं और जनवरी 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे। उन्होंने अपने 35 साल से अधिक के करियर में फ्लैग ऑफिसर ने कई प्रमुख पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं, जिनमें कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम), गांधीनगर, डिप्टी डायरेक्ट जनरल (नीति और योजना), और तटरक्षक मुख्यालय, नई दिल्ली में एडिशनल डायरेक्टर जनरल तटरक्षक शामिल है।