नई दिल्ली, 3 जून। Indian Wedding Food Rush : भारत में शादी सिर्फ दो लोगों के बंधन का नाम नहीं, यह सामाजिक प्रदर्शन, फैशन शो और सबसे ज़रूरी – भोजन महोत्सव का नाम है। मगर हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो इस कहावत को नया मोड़ दे रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो एक शादी के रिसेप्शन का है, जहां ‘चाउमीन स्टाल’ ने बाकी पूरे फूड मेन्यू को नेपथ्य में धकेल दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही चाउमीन का स्टाल खुला, लोग बेकाबू हो गए। प्लेट्स हवा में लहराई जा रही थीं, धक्का-मुक्की ने लाइन की औपचारिकता खत्म कर दी (Indian Wedding Food Rush)थी, और सबसे बड़ी बात — परोसने वाले पीछे हट गए! हां, आपने सही पढ़ा… लोग इतने बेताब हो गए कि खुद ही काउंटर के अंदर घुसकर चाउमीन भरने लगे।
ऐसा लग रहा था जैसे कोई सेल शुरू हुई हो और स्टाल ‘Buy One Get Chaos Free’ का ऑफर दे रहा हो। कुछ मेहमान तो इतने उत्साही थे कि उन्होंने एक ही बार में दो प्लेटें पकड़ (Indian Wedding Food Rush)लीं — एक अपनी, एक ‘भविष्य’ के लिए।
इस मजेदार दृश्य को किसी सजग अतिथि ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और अब यह इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है। लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं, और कुछ तो इसे “भारत की सबसे ईमानदार भूख” का नाम दे रहे हैं।
A post shared by SarcasmicBhai 🔥 – Raghav Behl (@sarcasmicbhaii)