Indore Couple Missing : शिलांग में हनीमून पर गए दंपती…पति की नृशंस हत्या…150 फीट गहरी खाई में मिला शव…पत्नी लापता

Spread the love

इंदौर, 03 जून। Indore Couple Missing : मेघालय की राजधानी शिलांग में इंदौर के राजा रघुवंशी की नृशंस हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। 23 मई को हनीमून के लिए शिलांग पहुंचे राजा और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी लापता हो गए थे। दोनों का किराए पर ली गई स्कूटी और कुछ सामान एक पहाड़ी इलाके में मिला था, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस ने आठ दिनों तक खोजबीन की, जिसमें ड्रोन और विशेष टीमों की मदद ली गई। 2 जून को राजा का शव 150 फीट गहरी खाई में मिला, जबकि सोनम का अब तक कोई पता नहीं चला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में राजा के शरीर पर धारदार हथियारों से वार के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की पुष्टि होती है। शव के पास एक महिला की सफेद टी-शर्ट, एसिडिटी की दवा और एक स्मार्टवॉच मिली है।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किया है और तात्कालिक विवाद के कारण हत्या की संभावना जताई है। राजा की पत्नी सोनम की तलाश जारी है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर खोजबीन की है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने मेघालय के मुख्यमंत्री से मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

यह घटना शिलांग के पर्यटन क्षेत्र में हुई है, जो पहले भी अपराधों के लिए चर्चा में रहा है। पिछले साल मार्च में भी यहां एक व्यक्ति को तंत्र-मंत्र के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी की लापता होने की घटना ने पर्यटन स्थलों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों और पुलिस की ओर से मामले की गहन जांच की जा रही है।

खराब काॅफी को लेकर राजा की हुई थी दुकानदार से बहस

यह भी पता चला है कि राजा और सोनम जब खाई में (Indore Couple Missing) उतरे थे तो उन्होंने कॉफी और केला खाया था। सोनम को काॅफी अच्छी नहीं लगी थी। इस कारण राजा ने दुकानदार से बहस की थी। पुलिस दुकानदार से भी पूछताछ कर रही है। राजा के शव के पास एक महिला का सफेद टी शर्ट भी मिली है। पुलिस यह भी पता कर रही टी शर्ट सोनम की है या किसी ने खाई में फेंक दी। फिलहाल पुलिस का फोकस सोनम को खोजने पर है। उसके मिलने के बाद पूरे मामले की गुत्थी सुलझ सकती है।