Spread the love

इंदौर, 04 जून। Indore Elecion Result Live : मध्य प्रदेश का मिनी मुंबई यानी इंदौर मध्य प्रदेश की राजनीति में अहम स्थान रखता है, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में इस संसदीय क्षेत्र में चुनाव बिल्कुल ठंडा रहा। इसकी वजह है कि रिजल्ट शायद सबको पता है। इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अप्रत्याशित ढंग से चुनावी नामांकन वापस लेकर सियासी हलकों में खलबली मचा दी थी। अब बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने खाली मैदान है। हालांकि, कांग्रेस ने यहां बीजेपी को सबक सिखाने के मकसद से NOTA का प्रचार खूब किया। शायद यही वजह है कि लगातार हो रही मतगणना के राउंड में NOTA को जमकर वोट मिल रहे हैं।

  • शंकर लालवानी- 9 लाख 50 हजार वोट प्राप्त कर चुके हैं. उनके मुकाबले बसपा के संजय को 40 हजार वोट हासिल हुए हैं जबकि NOTA को अब तक 1 लाख 65 हजार क करीब वोट मिल चुके हैं।
  • BJP के उम्मीदवार शंकर लालवानी- 8 लाख 14 हजार 380 वोट
  • नोटा- 1 लाख 45 हजार 837
  • बसपा के संजय सोलंकी- 35 हजार 893
  • बीजेपी के शंकर लालवानी- 7 लाख 74 हजार 449 वोट
  • नोटा- 1 लाख 38 हजार 265
  • बसपा के संजय सोलंकी- 33 हजार 921
  • बीजेपी के शंकर लालवानी पहुंचे 7 लाख के करीब. 6,97,885 वोटों से चल रहे हैं आगे। नोटा भी हुआ एक लाख के पार, मिले 1,18,748 मत।
  • भाजपा प्रत्याशी लालवानी अब तक 537587 मतों से आगे, नोटा के खाते में अब तक आए 111691 मत।
  • बीजेपी के शंकर लालवानी को 5 लाख 72 हजार 403 वोट मिल चुके हैं। इसके मुकाबले बसपा के संजय सोलंकी को 24 हजार 105 मत मिले हैं। इस चुनाव में NOTA 96 हजार से ज्यादा वोट लेकर दूसरे नंबर पर बना हुआ है।
  • 15वें राउंड में बीजेपी के शंकर लालवानी को 5 लाख 24320, बीएसपी संजय सोलंकी को 22 हजार 446 और नोटा 90267 वोट मिले।
  • बीजेपी के शंकर लालवानी 4,85,437 से आगे और नोटा को मिले 83,290 मत।
  • BJP के शंकर लालवानी आगे चल रहे हैं।
  • 8 बजे से डाक मत पत्रों की गिनती शुरू हुई।
  • स्ट्रांग रूम पहुंचे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी।

You missed