गाजीपुर/इंदौर/शिलांग, 09 जून। Indore Hatyakand : इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा मोड़ तब आया जब 17 दिन से लापता सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली। सोनम को फिलहाल सखी-वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है, जहां उसे पुलिस सुरक्षा में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।
ढाबा संचालक का फोन लेकर सोनम ने अपने भाई को वीडियो कॉल किया और बताया कि वह गाजीपुर में है।
इसके बाद परिजनों ने तुरंत इंदौर पुलिस को जानकारी दी, जिन्होंने गाजीपुर पुलिस से संपर्क कर सोनम को वहीं रोकने के निर्देश दिए।
मेघालय पुलिस की टीम सखी-वन स्टॉप सेंटर पहुंची, जहां सोनम को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई गई।
सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद, गाजीपुर पुलिस सोनम को वाराणसी बॉर्डर तक छोड़कर आएगी, जहां से मेघालय पुलिस उसे अपनी कस्टडी में लेकर शिलांग रवाना होगी। मेडिकल जांच के बाद उसे मेघालय पुलिस शिलांग लेकर जाएगी और राजा रघुवंशी के हत्या के मामले में कड़ाई से पूछताछ करेगी। मेघालय पुलिस (Indore Hatyakand) ने सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लिया है।