Indore Honeymoon Murder Case : बेवफा निकली पत्नी…17 दिन बाद सोनम का सरेंडर…तीन गिरफ्तार – हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की कगार पर…

Spread the love

इंदौर, 9 जून। Indore Honeymoon Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा मोड़ आ गया है। 17 दिन से लापता चल रही सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने सोनम के साथ तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य संदिग्ध की तलाश अभी जारी है।

यह वही सोनम है जो अपने पति राजा रघुवंशी के साथ मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गई थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही राजा की लाश बरामद (Indore Honeymoon Murder Case)हुई और सोनम रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी। इस केस ने न केवल इंदौर बल्कि देशभर में सनसनी फैला दी थी।

गाजीपुर में मिला बड़ा सुराग

सूत्रों के अनुसार, सोनम ने अपने परिजनों से फोन पर बात की थी, जिसके बाद उसके गाजीपुर के एक ढाबे पर मौजूद होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया।

तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

सोनम के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया (Indore Honeymoon Murder Case)है। इन सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। चौथे व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के विशेष दस्ते की तैनाती की गई है।

परिवार की पुष्टि, पुलिस को मिला ब्रेकथ्रू

सोनम के पिता ने पुष्टि की है कि उनकी बेटी ने उनसे बात की थी और वह फिलहाल पुलिस कस्टडी में है। पुलिस अधिकारियों के (Indore Honeymoon Murder Case)अनुसार, सोनम से पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

पुलिस जल्द कर सकती है प्रेस कॉन्फ्रेंस

मामले की गंभीरता और मीडिया में बनी दिलचस्पी को देखते हुए संभावना है कि पुलिस जल्द ही प्रेस वार्ता कर इस सनसनीखेज हत्याकांड से जुड़े पहलुओं का खुलासा करेगी।