पुणे, 15 जून। Indrayani River collapsed : पुणे के तलेगांव क्षेत्र के कुंडमाल के पास इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल भारी बारिश और तेज बहाव के कारण अचानक ढह गया, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। प्रशासन को आशंका है कि इस हादसे में करीब 15 से 20 लोग नदी में बह गए। 5 की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ये पुल पिछले कुछ समय से खस्ताहाल स्थिति में था और वाहनों के लिए पहले ही बंद कर दिया गया था, लेकिन भारी बारिश और नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण कई लोग इस पुल पर आ गए और बढ़े हुए जलस्तर के नजारे देख रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन (Indrayani River collapsed) की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुट गई हैं। नदी में गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है और लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से नदी के आसपास अनावश्यक रूप से जमा न होने की अपील की है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।