Infant Baby Found On Footpath : ‘माफ कीजिए! हम नहीं पाल सकते, इसलिए छोड़ रहे…’ फुटपाथ पर मिली दुधमुंही बच्ची…पास से पत्र भी बरामद…

Spread the love

राजगढ़, 30 जून। Infant Baby Found On Footpath : महाराष्ट्र के राजगढ़ जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पनवेल के तक्का गांव में शनिवार सुबह फुटपाथ पर रखी बॉस्केट में दो से तीन दिन की दुधमुंही बच्ची मिली है। उसके साथ एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें लिखा था कि हम इस बच्ची को नहीं पाल सकते, इसलिए इसे छोड़ रहे हैं।

डॉक्टरों ने बच्ची को बताया स्वस्थ

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर तुरंत पनवेल के उपजिला अस्पताल भेजा (Infant Baby Found On Footpath)है। जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच कर उसे स्वस्थ बताया है। पुलिस ने रायगढ़ जिला प्रशासन को बच्ची को सौंपने की तैयारी कर ली है।

बॉस्केट से आ रही थी बच्ची के रोने की आवाज

दुधमुंही बच्ची को अब अलीबाग स्थित अनाथाश्रम में ले जाया जा सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार सुबह यहां से गुजर रहे लोगों की नजर एक बॉस्केट पर गई, जिसमें से एक बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। लोगों ने बॉस्केट खोलकर देखा तो उसमें एक बच्ची पड़ी थी।

पुलिस ने माता-पिता को खोजने के लिए शुरू की जांच

पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने बच्चे को तुरंत पनवेल के उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां बच्ची की स्थिती ठीक बताई जा रही (Infant Baby Found On Footpath)है। पुलिस ने बच्चे के अज्ञात माता-पिता पर मामला दर्ज कर उनकी खोज शुरू कर दी है।

जानिए पत्र में क्या है लिखा?

इस बच्ची के साथ एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें इंग्लिश में लिखा, ‘सर हमें माफ कीजिए, हमारे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं था। इसलिए हम बच्ची को छोड़ रहे हैं। हम आर्थिक और मानसिक तौर पर बच्चे का भरण-पोषण करने में सक्षम नहीं (Infant Baby Found On Footpath)हैं। कृपया इस मामले में किसी भी व्यक्ति को शामिल न करें। हम जिस परिस्थिति से गुजर रहे हैं। हम नहीं चाहते कि हमारा बच्चा भी उसी स्थिति से गुजरे! आप इस बच्चे का खयाल रखिए हम इसके आस-पास ही मौजूद हैं।’