Innovative Challenge : सरकार दे रही ₹5,000 तक का इनाम…बस बनाइए गांव की स्वच्छता पर रील…! पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें

Spread the love

नई दिल्ली, 10 जुलाई। Innovative Challenge : अगर आप रील बनाने के शौकीन हैं और आपके पास एक स्मार्टफोन है, तो यह खबर आपके लिए है! भारत सरकार ने एक नई प्रतियोगिता की शुरुआत की है, जिसमें देशभर के ग्रामीण नागरिक अपने गांव की स्वच्छता, जल संरक्षण और जल जीवन मिशन से जुड़े बदलावों को दिखाते हुए रील बनाएंगे और ₹5,000 तक का नकद पुरस्कार जीत सकते हैं।

प्रतियोगिता का उद्देश्य

सरकार का यह अनोखा कदम ग्रामीण भारत में स्वच्छता (Sanitation), स्वच्छ जल (Clean Water) और हाइजीन (Hygiene) को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।

इनमें से किसी एक थीम पर बना सकते हैं रील

  1. स्वच्छ सुजल गांव: विकसित भारत की ओर
  2. स्वच्छ सुजल गांव से देश की तरक्की
  3. स्वस्थ भारत: सुजल भारत

आप रील में ये चीजें दिखा सकते हैं

स्वच्छ भारत मिशन (SBM) और जल जीवन मिशन (JJM) के तहत गांव में हुए बदलाव जैसे:

  • घरों में नल से साफ जल की सुविधा
  • वर्षा जल संचयन की तकनीकें
  • सामुदायिक शौचालय और उनकी उपयोगिता
  • मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता की पहल
  • ग्रामीणों के जीवन पर इन मिशनों का सकारात्मक असर

पुरस्कार और भागीदारी

  • हर महीने टॉप 5 रील्स को ₹5,000 का नकद इनाम मिलेगा।
  • रील की लंबाई 90 से 150 सेकेंड होनी चाहिए।
  • वीडियो हिंदी, अंग्रेज़ी या क्षेत्रीय भाषा (सबटाइटल के साथ) में हो सकता है।
  • वीडियो फॉर्मेट: MP4, AVI या MOV (720p या उससे अधिक रिजॉल्यूशन)
  • रील अपलोड करने की अंतिम तारीख: 31 जुलाई 2025

कैसे करें आवेदन

आपको अपनी रील बनाकर सरकारी पोर्टल MyGov पर अपलोड करना है। यहां क्लिक करें (लिंक MyGov के ट्विटर पर उपलब्ध है)

सोशल मीडिया पर चल रहा अभियान

MyGov Hindi ने अपने ट्वीट में लिखा- “आपका गांव कितना स्वच्छ और सुजल है? तो चलिए, मोबाइल उठाइए, दिल से रील बनाइए और देश को दिखाईए! जीतिए ₹5,000 तक की नकद राशि!”

तो तैयार हो जाइए! अपने गांव की खूबसूरती और स्वच्छता की कहानी को देश के सामने लाएं और कमाएं इनाम भी।
#SwachhBharat #JalJeevanMission #MyGov #ReelChallenge