ललितपुर, 28 मई। Inspection in Forest Area : ललितपुर के वन क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान IAS अफसर कमलकांत पांडेय और उनकी टीम पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में अफसर को गंभीर रूप से डंक लगे, जिससे वे बेहोश होकर मौके पर गिर पड़े। उन्हें बचाने दौड़े गनर पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गया। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि चीफ डेवलपमेंट आफिसर आईएएस कमलकांत पांडेय टीम के साथ फारेस्ट एरिया में पहुंचे हुए थे। इसी दौरान एकाएक जंगल में मधुमक्खियों के झूंड ने अधिकारियों पर हमला बोल दिया। जंगल के बीचोंबीच होने कारण अफसरों भाग भी नही पाये। हालांकि उन्होंने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी घायल हो गए। इस दौरान नोडल अधिकारी, ADM राजेश श्रीवास्तव और 3 कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद आनन फानन में एडीएम स्थानीय ग्रामीणों के साथ कंबल लेकर (Inspection in Forest Area) मौके पर पहुंचे। मौके पर CDO कमलाकांत पांडेय और गनर जमीन पर पड़े थे। CDO का मुंह मिट्टी में धंसा था। उन्हें कंबल ओढ़ाकर तुरंत चारपाई पर लादा, फिर एक किमी पैदल चलकर जंगल से बाहर निकाला।