Spread the love

रायपुर, 30 दिसम्बर। Inspector Suicide In Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के PHQ में ड्यूटी में तैनात कंपनी कमांडर ने खुद को गोली मार ली है। इस घटना के बाद पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया। पीएचक्यू के अधिकारी-कर्मचारी दौड़ते-भागते मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी राखी थाना को दी।

मृतक कंपनी कमांडर का नाम अनिल सिंह निवासी दुर्ग था। वे CAF की 14 वीं बटालियन में कंपनी कमांडर थे और नया रायपुर स्थित पीएचक्यू के गेट नं-3 में तैनात (Inspector Suicide In Raipur)थे।

बताया जा रहा है कि आज भी कंपनी कमांडर अनिल सिंह गहरवार ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान उन्होंने खुद को अपनी सर्विस रायफल से गोली मार (Inspector Suicide In Raipur)ली। राखी पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।

फिलहाल, कंपनी कमांडर ने खुद को गोली क्यों मारी और इसके पीछे का कारण क्या था। इसकी जांच राखी पुलिस के द्वारा की जा रही है। मौके पर रायपुर से पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे हुये है।