गाजियाबाद, 29 अगस्त। Instagram Reel : गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र से एक सुनियोजित घरेलू हिंसा और सोशल मीडिया के दुरुपयोग से जुड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। अशोक विहार निवासी अनीस ने अपनी पत्नी ईशरत पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना लोनी में शिकायत दर्ज करवाई है।
अनीस का कहना है कि उसकी पत्नी, इंस्टाग्राम पर अश्लील रील्स बनाती है। विरोध करने पर चाकू से हमला कर चुकी है। झूठे मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकी देती है। अन्य पुरुषों से संपर्क में रहती है और पूरा समय सोशल मीडिया पर बिताती है। घर का कोई काम नहीं करती और रोकने पर आक्रामक हो जाती है।
पति के मुताबिक, ईशरत के परिजन भी इस पूरे विवाद में उसका साथ देकर, अनीस और उसके परिवार पर दबाव बनाते हैं। अनीस ने यह भी दावा किया कि उसकी पत्नी पहले भी पुलिस बुलवाकर उसे जेल भिजवा चुकी है, और अब वह अपने ही घर से बेघर हो चुका है।
वीडियो सबूत पुलिस को सौंपा
अनीस ने पुलिस को वह वीडियो फुटेज सौंपा है जिसमें ईशरत द्वारा चाकू से हमला करने की घटना स्पष्ट रूप से नजर आ रही है। इस गंभीर प्रकरण को लेकर एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने पुष्टि की है कि, 28 अगस्त को पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो में हमले और धमकी देने की पुष्टि होती है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कानूनी दृष्टिकोण से मामला संवेदनशील
यह मामला घरेलू हिंसा, आपराधिक धमकी, जानलेवा हमले और सोशल मीडिया दुरुपयोग जैसे कई आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। साथ ही, वीडियो सबूत मामले को और मजबूत बना रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है। यदि आरोप सही साबित हुए, तो आरोपी महिला पर गंभीर धाराओं में गिरफ्तारी हो सकती है।
यह मामला सोशल मीडिया की आड़ में बिगड़ते पारिवारिक रिश्तों (Instagram Reel) और कानूनी प्रक्रिया के दुरुपयोग की एक बड़ी मिसाल बनता जा रहा है। पुलिस की निष्पक्ष जांच से यह तय होगा कि वास्तविक दोषी कौन है, लेकिन फिलहाल अनीस द्वारा प्रस्तुत वीडियो और शिकायत ने पूरे मामले को गंभीर बना दिया है।