Indian Premier League 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन को खत्म हुए काफी वक्त बीत चुका है। आईपीएल के इस सीजन के मेगा निलामी में सभी 10 टीमों ने मिलकर खिलाड़ियों पर खूब पैसे लुटाए हैं। आपको बता दें, इस मेगा इवेंट में सभी फ्रेचाइजियों ने मिलकर 182 खिलाड़ियो को खरीदने के लिए 639.15 करोड़ रुपए खर्च किए।
वहीं, सभी 10 टीमों ने मिलकर बीते 31 अक्टूबर को रिटेंशन नियम का इस्तेमाल करते हुए कुल 46 प्लेयर्स को रिटेन किया है। अब ऑक्शन के कई दिन बीतने के बाद इस सीजन में सभी टीमों के कप्तान के बारे में जानने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं। तो चलिए जानते हैं आईपीएल की सभी 10 टीमों के संभावित कप्तान के बारे में।
विराट कोहली
इस लिस्ट के पहले नंबर पर नाम आता है भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का। विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपयों में रिटेन किया है। क्रिकेट जगत में ऐसी अटकलें हैं की विराट कोहली को फिर से टीम की कप्तानी करने की इच्छा है।
ऋतुराज गायकवाड़
सूची के दूसरे स्थान पर नाम आता है ऋतुराज गायकवाड़ का। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उन्हें 18 करोड़ रुपयों में रिटेन किया है। आपको बता दें, उन्होंने पहले भी टीम की कप्तानी की है। आईपीएल के पिछले सीजन में वह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था।
हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस ने भारतीय टीम के स्टार बॉय हार्दिक पांड्या को 16.35 करोड़ में रिटेन किया है। हार्दिक पहले भी मुंबई के कप्तान रह चुके है। अब ऐसा माना जा रहा है कि टीम ने उन्हें दोबारा कप्तान बनाने के इरादे से रिटेन किया है।
श्रेयस अय्यर
इस लिस्ट में एक नाम आईपीएल 2024 के चैंपियन टीम केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का भी आता है। लेकिन इस बार कोलकाता ने उन्हें रिटेन नहीं किया। आपको बता दें, पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपयों की बोली लगाकर टीम में शामिल किया है। अब यह बात काफी चल रही है कि अय्यर इस सीजन में पंजाब की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं।
ऋषभ पंत (IPL 2025)
आईपीएल मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत को लेकर भी ऐसा कहा जा रहा है कि लखनऊ ने उनपर इतनी बड़ी बोली इसलिए लगाई है क्योंकि टीम मैनेजमेंट उन्हें टीम की कमान सौंपना चाहती है। आपको बता दें, वह पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं।
संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान संजू सैमसन को लेकर अटकलें तेज है कि वह इस सीजन में भी टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। बता दें, रजास्थान की टीम ने उन्हें 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है।
पैट कमिंस
कप्तानी की रेस में एक नाम पैट कमिंस का भी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने कमिंस को 18 करोड़ रुपए खर्च कर रिटेन किया है। बताते चलें, पिछले सीजन में उनकी कप्तानी के अंदर टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी।
शुभमन गिल
गुजरात टायटंस के कप्तान के रूप में भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल आईपीएल के पिछले सीजन कुछ खासा कमाल नहीं दिखा सके। उनकी कप्तानी के अंदर पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इसके बावजूद यह अटकलें तेज है कि वह फिर से गुजराज टायटंस की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
केएल राहुल
आईपीएल 2024 में हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद ऐसा माना जा रहा था कि लखनऊ की मैनेजमेंट के साथ केएल राहुल के संबंध काफी खराब हो गए थे। यही वजह थी की टीम ने उन्हें इस सीजन में भी रिटेन नहीं किया। अब वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम की ओर से खेलते नजर आने वाले हैं। और ऐसा माना जा रहा है कि वह इस सीजन में टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं।
रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर (IPL 2025)
कप्तानी के मामले में सबसे ज्यादा असमंजस कोलकाता नाइट रायडर्स की टीम में देखने को मिल रही है। एक ओर टीम के घातक बल्लेबाज रिंकू सिंह है तो दूसरी ओर मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपयों में बिके वेंकटेश अय्यर को भी लेकर अटकलें तेज हैं।