IPL 2025 Revised Schedule : ब्रेकिंग…आईपीएल 17 मई से फिर शुरू…! आ गया पूरा शेड्यूल यहां देखें

Spread the love

नई दिल्ली, 12 मई। IPL 2025 Revised Schedule : टाटा आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की घोषणा हो गई है। 17 मई 2025 से शुरू होकर 3 जून 2025 को फाइनल तक 6 स्थानों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे। संशोधित कार्यक्रम में दो डबल-हेडर शामिल हैं, जो दो रविवार को खेले जाएंगे। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष की वजह से IPL को सस्पेंड किया गया था।

बीसीसीआई ने यह फैसला सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से विस्तृत विचार-विमर्श के बाद लिया है। सभी प्रमुख हितधारकों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि मौजूदा सीजन के शेष मुकाबले अब पूरे किए जाएंगे।

17 मई से 3 जून तक चलेगा क्रिकेट का रोमांच

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, आईपीएल 2025 के बचे हुए 17 मुकाबले 6 अलग-अलग स्थानों पर खेले जाएंगे। ये मुकाबले 17 मई 2025 से शुरू होंगे और अंतिम मुकाबला यानी फाइनल 3 जून 2025 को खेला जाएगा। इस दौरान दर्शकों को दो ‘डबल हेडर’ यानी एक ही दिन दो मुकाबले देखने को मिलेंगे। ये डबल हेडर रविवार को आयोजित किए जाएंगे।

बीसीसीआई (IPL 2025 Revised Schedule) ने हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि कौन-से मैच किस मैदान पर खेले जाएंगे, लेकिन जल्द ही सभी स्थलों की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।

क्वालिफायर 1 – 29 मई 2025

एलीमिनेटर – 30 मई 2025

क्वालिफायर 2 – 1 जून 2025

फाइनल – 3 जून 2025

प्लेऑफ मैचों के स्थल का विवरण बाद में घोषित किया जाएगा

मुंबई इंडियंस मंगलवार को अपने घरेलू मैदान पर ट्रेनिंग फिर से शुरू करेगी। हार्दिक पांड्या की अगुआई में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में दमदार वापसी की है और अब वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की प्रबल दावेदारों में शामिल है।

शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटन्स (जीटी) भारत और पाकिस्तान के बीच ‘समझौते’ की घोषणा के बाद अपना प्रशिक्षण सत्र फिर से शुरू करने वाली पहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम बन गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार शाम को तालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटन्स की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। गुजरात टाइटन्स अभी 16 अंकों और 0.793 के बेहतर नेट रन रेट के साथ तालिका में शीर्ष पर है।