Strange behavior of IPS Rohan Jha…! Rats' necks bitten...female officer misbehaved...SP traffic office vandalized...see the officer's orgy hereIPS
Spread the love

मुरादाबाद, 01 फरवरी। IPS : मुरादाबाद में अजीबो गरीब घटना सामने आई है। यहां की कानून व्‍यवस्‍था संभाल रहे आईपीएस अफसर रोहन झा अपनी हरकतों से चर्चा में आ गए। खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताने वाले आईपीएस अफसर का नया कारनामा सामने आया है। इसे देखकर पुलिस महकमे के अफसरों के होश उड़ गए हैं।

यह है पूरा मामला

दरअसल, मुरादाबाद में ट्रेनी आईपीएस अफसर रोहन झा की तैनाती है। आरोप है कि आईपीएस रोहन झा ने 26 जनवरी से 3 दिन पहले परेड ग्राउंड में पहले तो गाड़ी चलाई फिर अपने कपड़े उतारकर मिट्टी में लेट गए। इतना ही नहीं उनकी अजीबो गरीब हरकत यहीं नहीं थमी। आरोप है कि इसके बाद आईपीएस रोहन झा ने अपने आवास पर सिपाही को बुलाया और दरवाजा बंद कर 2 चूहों की गर्दन काट दी। इतना ही नहीं चूहों की गर्दन कर हवन करने की बात कही।

एसपी ट्रैफ‍िक कार्यालय पहुंचकर मचाया उत्‍पात

इतना ही नहीं दूसरे दिन आईपीएस रोहन झा एसपी ट्रैफिक कार्यालय पहुंचे। यहां जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की और कई रिकार्ड को फाड़ दिया। इस दौरान रोकने की कोशिश की गई तो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को पीटा। इसकी जानकारी लगते ही एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और आईपीएस को शांत कराकर एक निजी अस्पताल में ले गए। यहां उनका इलाज चल रहा है। आरोप है कि आईपीएस के बगल में एक महिला IPS का आवास है। IPS ने घटना से एक दिन पहले महिला IPS से भी अपशब्द कहे थे। इसकी जानकारी महिला IPS ने उच्चाधिकारियों को दी थी।

10 दिन की छुट्टी पर भेजा गया

IPS को 10 दिन की छुट्टी पर भेज दिया गया है। उनके परिवार के लोग मुरादाबाद आए और तीन दिन पहले IPS को अपने साथ ले गए। हालांकि मामला एक IPS से जुड़ा है इसलिए विभागीय अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। पुलिस लाइन के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में जिन पुलिस कर्मियों से IPS ने मारपीट की थी, उन्हें भी खामोश रहने के लिए कहा गया है।