IPS Arun Dev: IPS Arun Dev Gautam appointed 12th DGP of Chhattisgarh Police...see order copy hereIPS Arun Dev
Spread the love

रायपुर, 04 फरवरी। IPS Arun Dev : 1992 बैच के आईपीएस अरुण देव गौतम को छत्तीसगढ़ पुलिस में डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है।डीजीपी के पद पर पूर्ण नियुक्ति तक अरुण देव गौतम प्रदेश के पुलिस प्रमुख के तौर पर कामकाज देखेंगे। डीजीपी अशोक जुनेजा 5 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

नियमानुसार डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल जुलाई 2024 में समाप्त हो रहा था, लेकिन उनकी सेवानिवृत्ति से ठीक पहले केंद्र सरकार ने उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार दे दिया था।डीजीपी पद पर उनकी पूर्ण नियुक्ति से पहले आईपीएस अरुण देव गौतम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्र सरकार द्वारा नए डीजीपी के नाम को मंजूरी दिए जाने के बाद नए डीजीपी की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

किसान परिवार से ताल्लुकात

छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अरुण देव उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास फतेहपुर जिले के अभयपुर गांव के रहने वाले है। उनका जन्म 2 जुलाई 1967 को हुआ। वे किसान परिवार से ताल्लुकात रखते हैं। पिता कृषक है। गांव में अच्छी खेतीबाड़ी है। वे पांच भाई और एक बहन हैं। अभयपुर गांव फतेहपुर जिले में जरूर आता है मगर कानपुर से दूरी मात्र 30 किलोमीटर है।

अरुण देव गौतम ने आठवीं तक की स्कूली शिक्षा अपने गांव के ही सरकारी स्कूल से की। फिर आगे की पढ़ाई करने के लिए वे अपने बड़े भाई के पास प्रयागराज आ गए। उनके भाई वहां वकील थे। गौतम ने दसवीं और बारहवीं उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज इलाहाबाद से पूरी की। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से आर्टस लेकर बीए किया। इसके बाद राजनीति शास्त्र में एमए।