IPS Cadre Allocation : बिग ब्रेकिंग…! छत्तीसगढ़ राज्य को मिले 5 नए IPS अधिकारी…यहां देखें List

Spread the love

रायपुर, 11 अप्रैल। IPS Cadre Allocation : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2023 में चयनित उम्मीदवारों को कैडर आवंटित कर दिया गया है। इस प्रक्रिया के तहत छत्तीसगढ़ राज्य को इस बैच से 5 नए IPS अधिकारी मिले हैं। इनमें से दो उम्मीदवारों – पूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्लै को उनके गृह राज्य छत्तीसगढ़ का कैडर मिला है। अन्य तीन अधिकारी देश के विभिन्न राज्यों से हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया है।

इस बार छत्तीसगढ़ को कुल पांच नए IPS अधिकारी मिले हैं, जो भविष्य में राज्य प्रशासन में अपनी सेवाएं देंगे। इन पांच में से दो उम्मीदवारों को होम कैडर मिला है, जो छत्तीसगढ़ के ही निवासी हैं और अब अपने गृह राज्य में ही प्रशासनिक सेवाएं देंगे।

पूर्वा अग्रवाल, जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक 189 हासिल की है, को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। वहीं, अनुषा पिल्लै, जिन्होंने 202वीं रैंक प्राप्त की, उन्हें भी छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ है। अनुषा पिल्लै, वरिष्ठ प्रशासनिक सेवा अधिकारी रेणु पिल्लै (ACS) और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी संजय पिल्लै की बेटी हैं। अन्य तीन उम्मीदवार, जो अन्य राज्यों से हैं लेकिन उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया है, उनमें यश कांवत (रैंक 778), दिल्ली, आदित्य कुमार (रैंक 861), उत्तर प्रदेश और बनसोड़े प्रतीक दादासाहेब (रैंक 862), महाराष्ट्र शामिल हैं।

इन तीनों को केंद्र सरकार की कैडर नीति के अनुसार छत्तीसगढ़ कैडर (IPS Cadre Allocation) आवंटित किया गया है। वे सभी अब छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक ढांचे का हिस्सा बनेंगे और राज्य के विभिन्न जिलों में ट्रेनिंग और पोस्टिंग के बाद जिम्मेदारी निभाएंगे।