IPS Death : दुखद खबर…! पहली पोस्टिंग में ज्वाइनिंग देने जा रहे IPS की मौत…टायर फटने से पलटी कार

Spread the love

कर्नाटक, 02 दिसंबर। IPS Death : आईपीएस अफसर की सड़क हादसे में मौत हो गयी। 2023 बैच के अफसर उस वक़्त हादसे का शिकार हुए जब वो पहली पोस्टिंग में ज्वाइनिंग के लिए जा रहे थे। घटना रविवार को कर्नाटक के हसन जिले में हुई। IPS की पहचान हर्ष वर्धन के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, हर्ष वर्धन ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया था और सोमवार को हसन शहर में पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के रूप में कार्यभार संभालने वाले थे। वह ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए ही हसन जा रहे थे।

वाहन का टायर फटने से हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यात्रा के दौरान सरकारी वाहन का टायर फट गया और कार पलट कर पलट गयी। पुलिस अधिकारी के सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई। घटना में ड्राइवर मंजे गौड़ा को भी चोटें आईं।

वाहन होलेनरसीपुरा शहर से हसन शहर की ओर जा रहा था। हसन शहर के पास स्थित किट्टानेगडी गांव में पुलिस अधिकारी के वाहन का टायर फट गया।

हालांकि स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारी को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हर्ष वर्धन ने मैसूरु में कर्नाटक पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण पूरा किया था।

उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक (सेंट्रल रेंज) बोरालिंगैया को रिपोर्ट किया था और हसन ज्वाइनिंग के लिए जा रहे थे। हर्ष वर्धन का परिवार, मूल रूप से हालांकि बिहार का रहने वाला था,लेकिन फ़िलहाल सभी मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रहते थे।

उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी और 2022-23 कर्नाटक कैडर बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 153वीं रैंक हासिल की थी और पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी।

हासन के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीता और सहायक पुलिस अधीक्षक वेंकटेश नायडू ने अस्पताल का दौरा किया। आईजीपी बोरालिंगैया ने भी हर्ष वर्धन को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने भी घटना की जानकारी जुटाई।