IPS Officers Breaking: Batch allotted to 9 IPS officers of Chhattisgarh...see order hereIPS Officers Breaking
Spread the love

रायपुर, 18 फरवरी। IPS Officers Breaking : छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 9 सीनियर अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा का बैच अलॉट कर दिया गया है, जिसमें अफसरों को सीनियोरिटी के आधार पर 2014 से 2016 बैच आवंटित किया गया है। इस संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है।

आदेश के मुताबिक, प्रफुल्ल ठाकुर को 2015 बैच, विजय कुमार पांडे को 2016 बैच, जबकि उमेश चौधरी, मनोज कुमार खिलारी, रवि कुमार कुर्रे, चैनदास टंडन, सुरजन राम भगत, दर्शन सिंह मरावी और झाड़ूराम ठाकुर को 2014 बैच का आईपीएस अलॉट किया गया है।

देखिये आदेश की कॉपी