IPS Posting Breaking : सीनियर IPS अधिकारियों को मिली पोस्टिंग…यहां देखें लिस्ट

Spread the love

रायपुर, 09 अक्टूबर। IPS Posting Breaking : राज्य सरकार ने सीनियर आईपीएस अधिकारियों को पोस्टिंग दी है। इन अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस महानिदेश दीपांशु काबरा, आईजी आनंद छाबड़ा, आईजी ध्रुव गुप्ता और डीआईजी अरविंद कुजूर शामिल है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के मुताबिक, आईपीएस दीपांशु विजय काबरा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजाक एवं प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर का प्रभार सौंपा गया है। वहीं डॉ. आनंद छाबड़ा को पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर, आईपीएस ध्रुव गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक CCTNS/SCRB पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर और आईपीएस अरविंद कुजूर को पुलिस महानिरीक्षक CAF पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर की जिम्मेदारी सौंप गई है।