IPS Transfer : राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी पंकज शुक्ला का तबादला…देखें कहां संभालेंगे जिम्मेदारी

Spread the love

रायपुर, 11 मार्च। IPS Transfer : सरकार ने मोहला- मानपुर एसपी को हटा दिया है। मोहला- मानपुर एसपी रत्‍ना सिंह को पुलिस मुख्‍यालय बुला लिया गया है। उनके स्‍थान पर पीएचक्‍यू में पदस्‍थ यशपाल सिंह को जिले की कमान सौंपी गई है।

वहीं, सीएम सुरक्षा से हटाए गए एएसपी पंकज शुक्‍ला क ट्रांसफर आदेश में बदलाव किया गया है। शुक्‍ला को पहले नक्‍सल प्रभावित चिंता गुफा भेजा गया था अब उनके आदेश को संशोधित करके पुलिस अकादमी कर दिया गया है।

देखें आदेश की कॉपी-