IT Raid: IT raid on Amar Infrastructure locations of Durg...More than 20 officers in 8 vehicles reached BJP leader's house...See VIDEOIT Raid
Spread the love

दुर्ग, 30 मार्च। IT Raid : जिले में मशहूर बिल्डर्स व भाजपा नेता के घर और दफ्तरों में आईटी की टीम ने दबिश दी है। दुर्ग के पुलगांव में स्थित अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर आईटी के 12 से ज्यादा अधिकारियों ने दबिश दी है। यहां आठ गाड़ियों में 20 से ज्यादा अधिकारी पहुंचे हैं।

कई डिजिटल साक्ष्य मिले

मनोज राजपूत जमीन की खरीदी बिक्री के लिए जाने जाते हैं। मनोज राजपूत ने वर्तमान में एक छत्तीसगढ़ी फ़िल्म भी बनाया था, जिसमें वे मुख्य भूमिका में थे। वहीं उनके ही रिश्तेदार द्वारा उन पर शादी के नाम पर यौन शोषण करने का आरोप भी लगाया था। बताया जा रहा है कि छापेमारी में कई डिजिटल साक्ष्य के साथ-साथ अहम और प्रमुख दस्तावेज भी मिले हैं, जिसको लेकर आईटी की टीम पूछताछ कर रही है।

अमर इंफ्रास्ट्रक्चर सड़क, पुल एवं पुलिया सरकारी टेडर्स के काम के लिए जाने जाते हैं, जिनमें तीन भाई 3 अलग-अलग फर्म में काम करते हैं। आपको बता दें कि अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के मालिक चतुर्भुज राठी हैं, जो बीजेपी से जुड़े नेता हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में चतुर्भुज राठी दुर्ग शहर विधानसभा से बीजेपी की टिकट भी मांग रहे थे। फिलहाल बीजेपी नेता के यहां छापेमारी से हड़कंप मचा (IT Raid) हुआ है।

You missed