IT RAID BREAKING : बड़ी खबर…! रायपुर के 5 ज्वेलर्स के यहां इनकम टैक्स ने दी दबिश…देखें

Spread the love

रायपुर, 19 अक्टूबर। IT RAID BREAKING : राजधानी में एक बार फिर आयकर विभाग ने दबिश दी है। इस बार टीम ने अरिहंत जेवलर्स के संचालक उत्तम गोलछा के सदर बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप समेत शैलेंद्र नगर स्थित घर पर छापा मारा है। संचालक उत्तम गोलछा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष के पद पर पदस्थ हैं।

सदर बाजार स्थित AM ज्वेलर्स के मालिक सुनील पारख और सप्रे शाला स्कूल के सामने स्थित राजधानी ज्वेलर्स मालिक संजय पारख के ठिकानों पर भी आयकर दबिश दी है। राजधानी ज्वेलर्स के मालिक संजय पारख के वालफोर्ट स्थित घर पर टीम ने रेड डाली है। सभी ठिकानों पर अहम दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आचार संहिता में इनकम टैक्स विभाग भी एक्शन मोड़ में आया है।