Jabalpur Road Accident : महाकुंभ में स्नान करने जा रहे परिवार जबलपुर में हुआ भीषण एक्सिडेंट…! मौके पर 3 की दर्दनाक मौत

Spread the love

जबलपुर, 26 जनवरी। Jabalpur Road Accident : मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ जा रहा ‘महाराष्ट्र का परिवार’ रविवार को सुबह हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार इनोवा क्रिस्टा कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल है। सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसा बरगी थाना क्षेत्र के कालादेही के पास हुआ।

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के पुणे का परिवार इनोवा कार से जबलपुर के रास्ते से प्रयागराज महाकुंभ जा रहा था। कालादेही के पास रविवार सुबह कार बेकाबू होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची। सभी को जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने पुणे निवासी विनोद पटेल, नीरू पटेल और शिल्पा पटेल को मृत घोषित कर दिया। नरेश पटेल को गहरी चोट आई है। गंभीर हालत में नरेश का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।