गुजरात, 27 जून। Jagannath Rath Yatra : अहमदाबाद गुजरात शुक्रवार को आयोजित 148वीं जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान एक हाथी के बेकाबू हो जाने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। यह घटना शहर के खाड़िया इलाके में उस वक्त हुई जब रथ यात्रा शांतिपूर्वक आगे बढ़ रही थी।
रथयात्रा के दौरान एक हाथी अचानक चिढ़ गया और संतुलन खो बैठा। देखते ही देखते वह बेकाबू हो गया और इधर-उधर भागने लगा। भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, लेकिन पुलिस और आयोजकों की सतर्कता ने स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया।
तेजी से कंट्रोल में आई स्थिति
- मौके पर मौजूद पुलिस, वन विभाग और डॉक्टरों की टीम ने तुरंत रेस्पॉन्स किया।
- हाथी को शांत करने के लिए ट्रैंक्विलाइजर या प्रशिक्षित महावतों की मदद ली गई।
- किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
देशभर में रथयात्रा का उल्लास
बता दें कि आज शुक्रवार को पूरे देश में जगन्नाथ रथ यात्रा धूमधाम से मनाई जा रही है। अहमदाबाद की रथयात्रा को देश की सबसे पुरानी और भव्य यात्राओं में गिना जाता है। इसमें लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं।
प्रशासन की सतर्कता की सराहना
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजा और यात्रा को व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाया।
स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर प्रशासन की तेज कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
अहमदाबाद की जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) में हाथी के बेकाबू होने की घटना, हालांकि चिंताजनक थी, लेकिन प्रशासन की तत्परता के चलते कोई बड़ा हादसा टल गया। यात्रा आगे शांति और श्रद्धा के साथ जारी है।
बेकाबू हाथी
कोई हताहत नहीं