JAGDALPUR ROAD ACCIDENT: Ambulance collides with a parked truck, 2 medical staff die on the spot, 6 injuredJAGDALPUR ROAD ACCIDENT
Spread the love

JAGDALPUR AMBULANCE ACCIDENT : बस्तर जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों (JAGDALPUR ROAD ACCIDENT) में लोगों की मौत हो रही है. एक सड़क हादसे का घाव भरता नहीं कि बस्तर की सड़कों पर दूसरा हादसा हो जाता है. आज सुबह किलेपाल में हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं 6 लोग घायल हैं.

जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा के किरंदुल NMDC अस्पताल से एंबुलेंस में मरीज को रायपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था. इसी दौरान किलेपाल नेशनल हाइवे 63 में एम्बुलेंस खड़ी ट्रक से टकरा गई. जिसके कारण 2 मेडिकल स्टाफ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हो गए. यह हादसा सुबह 5 बजे के करीब हुआ.

NMDC के एंबुलेंस में मरीज के साथ 8 लोग सवार थे. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही कोडेनार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से घायलों को डिमरापाल अस्पताल भेजा गया. इसके साथ ही कोडेनार पुलिस ने दोनों मेडिकल स्टाफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है. वहीं मृतकों की शिनाख्ती में जुट गई है.

बीते 6 दिनों में बस्तर जिले में अलग अलग सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हुई है. शविनार को पिकअप वाहन पलटने से 3 महिलाओं की मौत हुई. मंगलवार शाम ट्रक से टकराने की वजह से 3 लोगों की मौत हुई. जिसमें एक मासूम भी शामिल था. वहीं आज सुबह 2 मेडिकल स्टाफ की मौत हुई. पहले हादसे में ट्रक ने पिकअप को पीछे से टक्कर मारी, दूसरे हादसे में मुड़ने के दौरान मोटरसाइकिल ट्रक से टकराई और तीसरे हादसे में एंबुलेंस खड़े ट्रक से टकराई.