Jansunwai Application: Application for making liquor cheaper in the 'public hearing' of the Union Minister ... The laborer wrote - Shrimant Maharaja Saheb ...? Read the letter hereJansunwai Application
Spread the love

शिवपुरी, 11 फरवरी। Jansunwai Application : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान शिवपुरी में एक मजदूर ने शराब की कीमत करने की मांग कर डाली। आवेदन देकर कहा कि मजदूरी के बाद रात में शरीर थक जाता है और शराब का सेवन करना पड़ता है, लेकिन मेहताने की आधी राशि शराब में ही खर्च हो जाती है। कीमत ज्यादा होने कारण हर दिन शराब नहीं पी पाते और सुबह थकान के कारण मजदूर करने भी नहीं जा पाते।

शिवपुरी के कोलारस में रहने वाले नन्हे यादव ने आवेदन में लिखा है- ”श्रीमंत महाराजा साहब, सादर निवेदन है कि हम प्रार्थीगण कोलारस शहर के निवासी हैं। हम प्रार्थीगण मजदूर व्यक्ति हैं और मजदूरी के बाद रात्रि के समय थक जाते हैं। इस कारण थकान दूर करने हेतु शराब का सहारा लेना पड़ता है और मजदूरी की आधी राशि शराब में ही खर्च हो जाती है।

इस कारण हम प्रार्थीगणों को अपना और परिवार का भरण पोषण करने में समस्या आती है और शराब की कीमत अधिक  होने के कारण हम प्रार्थीगण भविष्य निधि भी जमा नहीं कर पाते हैं और यदि हम शराब नहीं पीते हैं तो सुबह थकान के कारण मजदूरी करने नहीं जा पाते हैं और रात्रि में नींद भी नहीं आती है। अत: श्रीमंत महाराजा साहब से चरण स्पर्श कर हाथ जोड़कर निवेदन है कि कोलारस शहर में शराब की कीमतों में कमी किए जाने बाबत संबंधित विभाग को  निर्देशित करने की कृपा करें।”

सिंधिया की ‘जन सुनवाई’ के आवेदन रद्दी में डाले गए, 5 कर्मचारी सस्पेंड

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन सुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों को फेंकने के मामले में 5 सरकारी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार, शनिवार को शिवपुरी के पिछोर में ‘जन सुनवाई’ शिविर आयोजित किया गया। जानकारी मिली है कि कुछ आवेदनों को कूड़ेदान में फेंक दिया गया, जबकि सिंधिया ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सभी आवेदनों को उचित तरीके से सूचीबद्ध किया जाए और उनका तुरंत समाधान किया जाए।