Jashpur Palace : जूदेव के फार्म हाउस से चंदन पेड़ चोरी करने वाले पड़ोसी राज्य के तीन चोर गिरफ्तार

Spread the love

Jashpur News : छत्तीसगढ़ के जशपुर राज परिवार के सदस्य विक्रमादित्य सिंह जूदेव के आराम निवास पैलेस (Jashpur Palace) से तीन नग चंदन पेड़ काटकर ले जाने वाले तीन आरोपितों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को पकड़े गए तीनों आरोपितों में लिखाड़िया उर्फ पिंटू (20) निवासी मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रिठी थाना क्षेत्र के हरदवा, बूढ़ा गांव निवासी करबाबू (55) और मंडला जिले के मंडला थाना क्षेत्र के देवरी निवासी नीवन (18) शामिल हैं, जो लोरो घाट में तंबू लगा कर डेरा जमाएं हुए थे। ये फेरी लगाने की आड़ में रेकी करते थे।

कोतवाली प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने बताया कि 26 नवंबर को प्राथी राजेंद्र ताम्रकार ने शिकायत की थी। बताया कि आराम निवास से अज्ञात आरोपितों ने तीन नग चंदन के जीवित पेड़ को काट कर चोरी करके ले गए। पुलिस टीम को आराम निवास के आसपास घूम रहे लिखाड़िया उर्फ पिंटू संदिग्ध हालत में घूमते हुए मिला। संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने दो साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त पेड़ों की कीमत 50 हजार के करीब है।

पुलिस को देख भागने लगे चोर

इस पर उसने अपने दो साथियों के साथ मिल कर, आराम निवास (Jashpur Palace) से चंदन की चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपित पिंटू ने बताया कि उसके दो साथी लोरो घाट के पास तंबू में छिपे हुए हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम ने तत्काल लोरो में छापा मारा। पुलिस को आता हुआ देख कर तंबू में छिपे हुए दोनों आरोपित जंगल की ओर भागने का प्रयास किया। लेकिन,पुलिस के जवानों ने दोनों आरोपितों को पकड़ लिया। तंबू की तलाशी लिए जाने पर पुलिस टीम ने चोरी के चंदन की लकड़ी जब्त की। पकड़े गए आरोपितों की पहचान मध्यप्रदेश के कटनी जिले के रिठी थाना क्षेत्र के रूप में हुई।