Jasprit Bumrah PC : पर्थ टेस्ट से पहले ‘कप्तान बुमराह’ ने प्लेइंग 11 पर नहीं खोले पत्ते, बोले- ‘व्हाइटवॉश का बोझ…’

Spread the love

Perth Test : पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज शुक्रवार से पर्थ में शुरू होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनौतीपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah PC ) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने तेवर द‍िखाए. इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि उनकी टीम घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड से 0-3 से मिली हार का बोझ लेकर यहां नहीं आई है.

पिता बनने के कारण पहले टेस्ट से बाहर रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर रहे बुमराह ने कहा, ‘जब आप जीतते हैं तो शून्य से शुरुआत करते हैं, लेकिन जब हारते हैं, तब भी तो ऐसा ही होता है. हम भारत से कोई बोझ लेकर नहीं आए हैं. न्यूजीलैंड सीरीज से हमने सबक लिया है, लेकिन यहां हालात अलग हैं और यहां हमारे नतीजे अलग रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि टीम टॉस के समय ही प्लेइंग इलेवन का खुलासा करेगी.उन्होंने कहा,‘हमने प्लेइंग इलेवन तय कर ली है और सुबह मैच से पहले आपको पता चल जाएगा.’ उन्होंने मोहम्मद शमी के बारे में कहा कि वह टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और प्रबंधन उन पर कड़ी नजर रख रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो आप उन्हें यहां भी देख सकते हैं. 

बुमराह ने अपने कप्तानी पर कहा, ‘यह सम्मान की बात है. मेरी अपनी शैली है. विराट अलग थे, रोहित अलग… और मेरा अपना तरीका है. मैं इसे एक कप्तानी के रूप में नहीं लेता. मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है.’

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारी पर बुमराह ने कहा, ‘हम तैयार हैं. हम पहले ही आ गए थे और WACA में हमने खूब प्रैक्टिस की. अब जिम्मेदारी उठाने की बारी युवाओं पर है.’