Jayas Leader Death: Horrific road accident on Independence Day... Death of State Vice President of JayasJayas Leader Death
Spread the love

बैतूल, 15 अगस्त। Jayas Leader Death : स्वतंत्रता दिवस के दिन ही मध्य प्रदेश में बड़े हादसे सामने आए हैं। इनमें से एक घटना में मध्य प्रदेश में सक्रिय जयस पार्टी को चुनाव से पहले बड़ा नुकसान हुआ है। इससे कार्यकर्ता दुखी हैं। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और आदिवासी नेता मुकेश धुर्वे की बैतूल में सड़क हादसे में मौत हो गई है, वहीं दो लोग घायल हैं।

मध्य प्रदेश के बैतूल से एक बुरी खबर सामने आई है। शाहपुर में सड़क हादसे में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) के प्रदेश उपाध्यक्ष और लोक गायक मुकेश धुर्वे की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हुए हैं।

घटना शाहपुर में बैतूल-इटारसी मार्ग की है। मुकेश लोक सेवा केन्द्र के पास से पैदल सड़क किनारे चल रहे थे तभी शाहपुर की ओर से आ रही बोलेरो ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में मुकेश धुर्वे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में बोलेरो में सवार विवेक शुक्ला और अनूप मालवीय भी घायल हो गए।

जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती कराया, लेकिन दोनों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जयस कार्यकर्ताओ ने थाने का किया घेराव

हादसे के बाद जयस कार्यकर्ताओ ने शाहपुर थाने का घेराव कर दिया। कार्यकर्ताओं ने प्लानिंग के तहत दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। वहीं पुलिस ने भी निष्पक्ष जांच (Jayas Leader Death) कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।