नई दिल्ली, 19 जनवरी| Jeeja-Sali Viral Video : जीजा-साली का रिश्ते में मस्ती-मजाक तो चलता ही रहता है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल इस जीजा-साली के वीडियो को देख आप भी यहीं कहेंगे कि शायद साली ने अपने जीजा के साथ कुछ ज्यादा ही मस्ती कर ली। दरअसल, साली ने अपनी दीदी की शादी में जीजा को जबरन किस कर लिया। वह भी सभी रिश्तेदारों और मेहमानों के सामने। इतना ही नहीं उस वक्त दुल्हन भी वहीं मौजूद थी।
जीजा को किस कर बैठी साली
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा-दुल्हन शादी के दौरान स्टेज पर बैठे होते हैं। इतने में मेहमान उनके साथ बारी-बारी से फोटो खिंचवाने आते हैं। जब दूल्हे की साली की बारी आती है तो वह स्टेज पर जाती है और अपने जीजा के पास कुर्सी पर बैठ जाती (Jeeja-Sali Viral Video)है। अभी तस्वीर खींच ही रही होती है कि साली अपने जीजा को पकड़कर उन्हें जबरन किस कर देती है। जीजा उसे रोकने की पूरी कोशिश करता है लेकिन साली नहीं मानती और उसे सबके सामने सरेआम उसके गाल पर किस कर देती है।
साली की हरकत देख हैरान रह गए मेहमान
साली की यह हरकत देख दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ वहां मौजूद सभी मेहमानों की आंखें चौड़ी हो गईं। दुल्हन तो बेचारी अपनी बहन की इस हरकत पर दांत पिसते रह गई। साली की इस हरकत पर शादी में आए मेहमान पूरी तरह से चौंक गए और इस असामान्य घटना पर उन्हें यकीन नहीं (Jeeja-Sali Viral Video)हुआ। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @butterfly__mahi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। साथ ही नेटिजन्स इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी-अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।