नई दिल्ली, 25 जनवरी। Jeeja-Sali Viral Video : सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। जिनमें से कुछ इमोशनल होते हैं तो कुछ काफी मजेदार। जिन्हें देख हमारी हंसी रोके नहीं रुकती। हाल में एक ऐसा ही मजेदार वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।
जिसमें एक शर्माते हुए दूल्हे ने स्टेज पर ऐसी हरकत कर डाली। जिसे देख लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए। वीडियो में दूल्हा अपनी साली से शरमाते हुए नजर आ रहा है। वहीं, साली अपने जीजा जी के साथ मस्ती करने में लगी हुई है।
दूल्हे की साली ने कर डाली ऐसी हरकत
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन के साथ स्टेज पर खड़ा है। वरमाला का कार्यक्रम खत्म हो चुका है और दूल्हे को जलपान करवाया जा रहा है। मुंह मीठा कराकर पानी पिलाने दूल्हे की सालियां आईं हुईं हैं। जिनमें से एक दूल्हे के मुंह के पास रसगुल्ला लिए खड़ी है और उसे रसगुल्ले के लिए ललचा रही है।
वहीं, दूल्हा भी अपनी साली के हाथों रसगुल्ला खाने को बेताब है और रसगुल्ले को देखते ही उसकी जीभ लपलपाए जा रही (Jeeja-Sali Viral Video)है। दूल्हा बार-बार रसगुल्ले पर झपटने की कोशिश करता है लेकिन उससे पहले उसकी साली अपना हाथ हटा लेती है।
वीडियो पर लोगों ने किए एक से बढ़कर एक कमेंट
इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @adultsutra के नाम से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने लिखा- लगता है दुल्हन खुश नहीं (Jeeja-Sali Viral Video)है।
दूसरे ने लिखा- अगर किसी के पास सरकारी नौकरी हो तो उसके लिए ये सारी मौज-मस्ती उपलब्ध हैं। तीसरे ने लिखा- दूल्हा तो कतई नागराज होते जा रहा है। ऐसे ही कई अन्य लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया और दूल्हे के खूब मजे लिए।