नई दिल्ली, 1 अप्रैल| Jeeja-Sali Viral Video : समाज में कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं। जिसमें हंसी-ठिठोली, मजाक-मस्ती सब जायज है। कुछ ऐसा ही रिश्ता जीजा साली का माना जाता है। कहा ये भी जाता है कि साली आधी घरवाली होती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही जीजा-साली का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।
जिसमें साली अपने जीजा जी के साथ शरारत करते हुए नजर आ रही है। अपनी साली की नटखट हरकतों को देख जीजा जी ने भी अपनी फुर्ती का परिचय दे दिया। जिससे पूरे ससुरालियों के बीच हंसी-मजाक का माहौल बन गया|
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर में हिंदू रिती-रिवाज से शादी हो रही है। इस दौरान शादी से लेकर विदाई तक की एक परंपरा निभाई जा रही (Jeeja-Sali Viral Video)है। इस रस्म में दूल्हे के साथ उसकी साली शरारत करते दिख रही है। वहीं, अन्य लोग दूल्हे को घेरकर खड़े हैं।
साली अपने जीजा के पास खड़ी होकर उन्हें प्यार से निहारती रहती है। इसके बाद जब दूल्हे को रसगुल्ला खिलाने की बारी आती है तो साली अपने हाथ में रसगुल्ले की कटोरी थामे चम्मच से रसगुल्ला खिलाते नजर आ रही है। ऐसे में आगे जो कुछ होता है वह देख हर किसी की हंसी छूट गई।
मंद-मंद मुस्कुराते हुए साली कर रही थी शरारत
दरअसल, साली साहिबा अपने जीजा जी को रसगुल्ला दिखाकर उन्हें रिझाने की कोशिश करती हैं। जैसे ही दूल्हे राजा रसगुल्ला खाने के लिए अपना मुंह आगे करते हैं वैसे ही साली साहिबा अपना हाथ पीछे की ओर खींच लेती हैं।
आगे फिर से साली साहिबा एक बार फिर से अपने जीजा जी को रिझाने की कोशिश करती है। लेकिन इस बार बाजी जीजा जी मार ले जाते हैं। जीजा जी अचानक ही पलक झपकते रसगुल्ला गप कर जाते (Jeeja-Sali Viral Video)हैं। जिसके बाद आस-पास के मेहमानों के बीच हंसी-ठिठोली का माहौल बन जाता है।
लोगों ने कमेंट कर लिए चटकारे
इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 10 लाख लोगों ने देखा और साढ़े सात हजार लोगों ने लाइक किया है। वायरल हो रहा यह वीडियो बिहार के किसी जिले का बताया जा रहा है।
वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- जीजा तो बिजली से भी तेज (Jeeja-Sali Viral Video)निकले। दूसरे ने लिखा- भाई तो धोनी की स्टंपिंग से भी तेज मुंह चलाते हैं। तीसरे ने लिखा- भाई ने पूरे मर्द समाज की इज्जत बचा ली