JHATKA to CONGRESS: A breach in Congress...! Former district president and two-time councilor joins hands with BJPHATKA to CONGRESS
Spread the love

दतिया, 9 नवंबर। CONGRESS ko JHATKA : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। दतिया में पूर्व जिला अध्यक्ष व दो बार की पार्षद ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। प्रदेश के गृहमंत्री व दतिया से बीजेपी प्रत्याशी डॉ नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी की सदस्यता ली है।

एमपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद से बागवत देखने को मिल रही है। नेताओं का दलबदल जारी है। इसी कड़ी में दतिया कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष व दो बार की पार्षद उषा नाहर ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी की पट्टिका पहनाकर उषा नाहर का स्वागत किया। इस दौरान उषा नाहर ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा के नीति-रीति और दतिया के विकास से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी (CONGRESS ko JHATKA) में शामिल हुई हूं।

You missed