झुंझुनूं, 9 जून। Jhunjhunu Love Story : राजस्थान के झुंझुनूं जिले में दो सहेलियों की प्रेम कहानी ने सबको चौंका दिया है। 25 वर्षीय विवाहिता रेणु और उसकी 23 वर्षीय सहेली अंजू अब समाज की पारंपरिक सीमाओं को तोड़ते हुए साथ रहने का निर्णय ले चुकी हैं। यह मामला उस वक्त चर्चा में आया जब रेणु अपने शराबी और हिंसक पति को छोड़ अपने बच्चे के साथ अंजू के घर आकर रहने लगी।
रेणु का कहना है कि उसका पति रोज शराब पीकर मारपीट करता था। ऐसी स्थिति में उसकी सहेली अंजू ने उसे सहारा (Jhunjhunu Love Story)दिया। वक्त के साथ दोनों का रिश्ता इतना गहरा हो गया कि अब दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा ली हैं।
परिवार में हंगामा, गांव में चर्चा
जैसे ही यह खबर गांव में फैली, रेणु के मायके और ससुराल दोनों पक्ष के लोग अंजू के घर पहुंच गए। वहां जमकर हंगामा हुआ, जिसे शांत कराने ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की स्पष्ट राय: बालिग हैं, रह सकती हैं साथ
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बात की और स्पष्ट किया कि रेणु और अंजू दोनों बालिग हैं, इसलिए वे अपनी मर्जी से साथ रह सकती (Jhunjhunu Love Story)हैं। हालांकि पुलिस ने समझाइश जरूर दी, लेकिन जबरन कोई फैसला नहीं थोपने की बात कही।
समाज के सवाल, लेकिन दोनों अडिग
गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, लेकिन रेणु और अंजू ने साफ कर दिया है कि वे एक-दूसरे के साथ खुश हैं और यही उनका फैसला है।