Job Fair : बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर, यहां 500 पदों पर हो रही सीधी भर्ती

Spread the love

Job In Raipur : छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी (Job Fair) पाने का सुनहरा मौका है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर में निजी क्षेत्र के नियोजकों के द्वारा ग्राहक सेवा सहयोगी (CSA) के पदों पर भर्ती के लिए बुधवार, 27 नवंबर से तीन दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इस जॉब फेयर में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें।.

इस जॉब फेयर (Job Fair) का आयोजन राजभवन के पीछे, पुराना पुलिस मुख्यालय स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर के कार्यालय में 27 से 29 नवंबर तक रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इस जॉब फेयर में निजी क्षेत्र के नियोजक Tecnotask Business Solution (BPO), रायपुर द्वारा ग्राहक सेवा सहयोगियों के 500 पदों के लिए भर्ती की जाएगी, जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। इन पदों के लिए चयनित आवेदकों को ₹11,750 से ₹19,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

इसके अलावा, नया रायपुर स्थित Square Business Services द्वारा भी ग्राहक सेवा सहयोगी (CSA) के 450 पदों पर भर्ती होगी, जिसके लिए भी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। इन पदों के लिए चयनित आवेदकों को ₹10,500 से ₹15,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।